Multani mati


मुल्तानी मिटटी का उपयोग सदियों से औषधि के रूप में किया जाता हे।  चेहरे और बालों की खूबसूरती बढ़ने के लिए ये बहुत उपयुक्त माना जाता हैं।  मुल्तानी मिटटी में मैग्नेशियम, क्वार्ट्ज़, सिलिका, लोहा, कैल्शियम, कैल्साइट जैसे खनिज पाए जाते हैं।  कहा जाते ह की पुराने समय में जब राजा महाराजा यूद्ध पर जाते थे तो चोट लगनेपर मुल्तानित मिटटी का लेप लगते थे, इससे उनका घाव जल्दी ठीक हो जाता था।

आज इसका उपयोग सौंदर्यप्रसाधन की तौर पर किया जाते हैं।  मुंहासे, दागधब्बे, निशान, तैलिये और सुस्त त्वचा को  निखारने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।      

आइए जानते है मुल्तानी मिटटी के और भी कई फायदे जो आपकी सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।


Multani mitthi

Multani mitthi

Multani mitthi

Multani mitti